12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : विश्वकर्मा योजना के 18 ट्रेड में 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त

समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी.

चाईबासा.

समाहरणालय सभा कक्ष में शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन किया. इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अलग-अलग कुल 18 ट्रेड में 10164 आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदनों का तीन स्तरों पर जांच के उपरांत अर्हताधारियों को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण उपरांत टूल किट से आच्छादित किया जा रहा है, जिस पर उपायुक्त द्वारा योजना अंतर्गत जिले के अधिक से अधिक व्यक्तियों को स्वरोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया गया.

बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना से संबंधित प्रतिवेदन का समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 112 आवेदन विभिन्न बैंकों में अग्रसारित किए गए हैं, जिनमें 46 आवेदनों पर ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया कि बैंकों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र ऋण आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक द्वारा जिले में चल रही विभिन्न सेरीकल्चर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें पोस्ट कोकुन परियोजना जैसे धागाकरण, सिल्क वस्त्र निर्माण के लिए प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में झारखंड माटी कला बोर्ड-रांची के तत्वाधान में कुल 30 विद्युत चाक का वितरण लाभुकों के बीच किया गया है. मौके पर चाईबासा के अग्र परियोजना पदाधिकारी, हाटगम्हरिया व उद्योग केंद्र, ईओडीबी मैनेजर, जिला उद्यमी समन्वयक एवं प्रखंड उद्यमी समन्वयक व अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel