20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सीएचसी में गंदगी देख हुए नाराज, शीघ्र साफ-सफाई का दिया निर्देश

जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. सुशांत कुमार माझी ने औचक निरीक्षण किया.

जगन्नाथपुर.

जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. सुशांत कुमार माझी ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, महिला वार्ड व नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर में व्यवस्था देखी. इस क्रम में अस्पताल परिसर व आसपास फैली गंदगी को देखकर सीएस ने नाराजगी जतायी. प्रखंड कार्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि सात दिनों के भीतर अस्पताल की साफ-सफाई को दुरुस्त करें. अस्पताल के अगल-बगल फैली झाड़ियों को पूरी तरह हटायें. अस्पताल के सभी कर्मियों को यूनिफॉर्म में रहना अनिवार्य करने का सख्त आदेश दिया.

अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑपरेशन थियेटर

सिविल सर्जन डॉ सुशांत कुमार माझी ने कहा कि निरीक्षण में जो भी खामियां मिली हैं उन खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर को शीघ्र चालू करने की तैयारी की जा रही है. गर्भवती माताओं को आपातकालीन स्थिति में बेहतर ऑपरेशन सुविधा उपलब्ध हो सकेगा.

अस्पताल में ब्लड बैंक व अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द

अस्पताल में रक्त समूह यूनिट की शुरुआत, गर्भवती की जांच के लिए एएनसी विशेष कक्ष का निर्माण तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया गया. यह निरीक्षण मुख्य रूप से स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel