19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चंपुआ में हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, दहशत में ग्रामीण

चंपुआ (ओडिशा) जंगल के आसपास हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ गया है. स्थानीय लोग दहशत के बीच रहने को विवश हैं.

जैंतगढ़.

चंपुआ (ओडिशा) जंगल के आसपास हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ गया है. स्थानीय लोग दहशत के बीच रहने को विवश हैं. बुधवार की रात उखुंदा सेक्शन के ज्योतिपुर बीट स्थित बर्धना गांव में अपने घर में सो रही वृद्ध महिला की हाथी के हमले में मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त श्रद्धामणि खिलार (75) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, चंपुआ रेंज में आतंक मचा रहा एक हाथी बर्धना गांव में घुस गया. इस दौरान रेंजर खिलार के घर में घुसकर उनकी पत्नी श्रद्धामणि खिलार (75) पर हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह हाथी को खदेड़ा. इसके बाद तुरंत महिला को गंभीर हालत में भंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. उनकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में उनकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर वन विभाग का कर्मचारी पहुंचा. लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया. दरअसल, लगभग 30 हाथियों का झुंड बर्धाना, अंकुडी, निउंडी, खूंटापाड़ा और तंगरापाड़ा सहित ज्योतिपुर गांव में घुसकर घरों को काफी नुकसान पहुंचाया.

30 हाथियों के झुंड ने तालाब में मस्ती की, देखने भीड़ उमड़ी

जैंतगढ़.

चंपुआ वन क्षेत्र अंतर्गत उखुंदा सेक्शन में 30 हाथी मौजूद हैं. इनमें 12 नर, 12 मादा और 06 बच्चे हैं. यह झुंड उखुंदा के विभिन्न जंगलों में जगह बदल- बदल कर विचरण कर रहा है. गुरुवार की दोपहर में हाथियों का झुंड उखुंदा बड़ा तालाब के पास पहुंचा. वहां हाथियों ने जमकर मस्ती की. मादा हाथी अपने बच्चों के साथ खेलती रही. बच्चों के साथ तालाब में स्नान किया. हाथियों को तालाब में मस्ती करते देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. हाथी कुछ देर बाद बाद पुनः जंगलों की ओर लौट गये. दूसरी और हाथियों के कारण क्षेत्र के लोग दहशत में है. लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. वन विभाग ने लोगों को हाथियों से सावधान रहने की चेतावनी दी. हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बिना कारण जाने से मना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel