चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शुक्रवार को वोकेशनल सेल की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता ने की. बैठक में कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित वोकेशनल कॉलेजों में बीबीए, बीसीए व बीएससी (आइटी) में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देने का निर्णय लिया गया. स्नातक सामान्य कोर्स की तरह अब वोकेशनल कोर्स में नामांकन चांसलर पोर्टल के माध्यम होगा.
को-ऑपरेटिव में एमबीए की पढ़ाई के लिए समिति करेगी जांच.
को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में एमबीए की पढ़ाई शुरू कराने के लिए विश्वविद्यालय को मिले आवेदन पर विचार-विमर्श किया गया. इसके लिए विश्वविद्यालय से गठित एक समिति कॉलेज में जाकर आवश्यक संसाधनों का निरीक्षण करेगी. कमेटी की रिपोर्ट पर विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई के लिए स्वीकृति देगा.विवि को मिले आवेदनों पर चर्चा हुई
केयू के विभिन्न कॉलेजों में अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई के लिए मिले आवेदनों की भी पड़ताल की गयी. बैठक में कुपपति, सभी डीन्स, डीएसडब्लू, प्रोक्टर, वोकेशनल कॉलेजों के प्राचार्य, सीवीसी, आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

