चाईबासा.
चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के विरोध में सोमवार को भाजपा जिला कमेटी के तत्वावधान में अनुमंडल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस धरना-प्रदर्शन में जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकरण ने पूरे जिले को झकझोर दिया है. यह घटना राज्य सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता को दर्शाती है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2021 में ही ब्लड बैंक में खामियों को लेकर राज्य सरकार को चेताया था. इस चेतावनी के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. परिणामस्वरूप निर्दोष बच्चों को अपनी जान के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. भाजपाइयों ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को इस्तीफा देने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान कि जांच में एक माह का समय लगेगा, केवल औपचारिकता मात्र है. जनता यह जानना चाहती है कि क्या अस्पताल प्रशासन को पहले से इस त्रुटि की जानकारी थी या नहीं. आगे इन बच्चों का सुरक्षित इलाज एवं रक्त चढ़ाने की व्यवस्था कैसे होगी. क्या पीड़ित परिवारों को एचआइवी से जुड़ी सही जानकारी दी गयी है. सरकार केवल मुआवजे की घोषणा कर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है. भाजपाइयों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दें. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि जांच में पारदर्शिता और त्वरित न्याय नहीं मिला, तो भाजपा जनआंदोलन के लिए बाध्य होगी.धरना-प्रदर्शन में ये रहे उपस्थित
धरना में राकेश बबलू शर्मा, सतीश पुरी, विपिन लागुरी, हेमंत केसरी, रामानुज शर्मा, काबू दत्ता, चंद्रमोहन तियु, सुरा लागुरी, पवन शर्मा, अनंत सयनम, जयकिशन बिरुली, तीरथ जामुदा, पंकज खिरवाल, मुकेश कुमार, राई भूमिज, राजू खान, सुखमती बिरुवा, रूपा दास, बेबी सिंपल पिंगुवा, पिंटू प्रसाद, मणिकांत पोद्दार, जगदीश निषाद, कामेश्वर विश्वकर्मा, अनिता सवैयां, मुकेश योगी, विकास बानरा, वीरेंद्र गुप्ता, नारायण देवगम, रामदेव पिन्गुवा, द्वारिका शर्मा एवं मनीष पोद्दार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

