चाईबासा.चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना के घाघरी गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कुंदरूहातु गांव निवासी सेलाये जारिका (32) और घायल सिकुर गोप के रूप में हुई है. घटना शनिवार शाम करीब सात बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सेलाये को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल सिमुर गोप को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. लोगों ने बताया कि सेलाये जारिका अपने दोस्त के साथ पांड्राशाली गांव से मागे पर्व मनाकर कुंदरूहातु गांव लौट रहा था. रास्ते में घाघरी गांव के पास बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. मृतक दो बच्चे हैं. वह खेती-बाड़ी का काम करता था.
बस की चपेट में आने से शिक्षक घायल
चाईबासा.चाईबासा बस स्टैंड के पास रविवार सुबह कारवां यात्री बस की चपेट में आने से शिक्षक नीलमणि प्रधान उर्फ नील अभिमन्यु घायल हो गये. इस हादसे में श्री प्रधान का शरीर के हड्डियां टूट गयी है. घायल श्री प्रधान चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के जारकी गांव के रहनेवाले हैं. जानकारी के मुताबिक श्री प्रधान सुबह करीब 11 बजे चाईबासा बस स्टैंड पर बड़ाजामदा जानेवाली सीटीजन बस पर चढ़ रहे थे. एक पैर बस के सीढ़ी पर था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आयी कारवां बस संख्या ओडी09जी- 7577 ने सीटीजन बस से सटा दिया. जिससे वे दोनों बस के बीच में फंस गया और उसे रगड़ाते हुए ले गया. इस हादसे में उसकी कंधे और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आयी है. श्री प्रधान कुछ देर तक वहीं दबे रहे. तत्पश्चात बस चालक ने बस को पीछे किया. घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय घटना स्थल पहुंचे और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में हड्डी चिकित्सा विशेषज्ञ के नहीं रहने की स्थिति में घायल श्री प्रधान को एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया. एक्स-रे व सीटी स्कैन से उनकी गंभीर चोट आने की पुष्टि हुई है. घायल श्री प्रधान ने सदर थाना में बस चालक व मालिक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से बस चालक व मालिक के खिलाफ सक्ष्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है