चाईबासा. चाईबासा के बड़ी बाजार हिंद चौक दुर्गा मंदिर पूजा समिति की ओर से बनायी गयी गुरिल्ला की झांकी में सोमवार शाम पटाखे की चिंगारी से आग लग गयी. आग लगते ही झांकी के कपड़े धू-धूकर जलने लगे, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने तुरंत पानी छिड़ककर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि झांकी में आग लगने की घटना पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान आतिशबाजी के समय हुई. पटाखे की अचानक चिंगारी गुरिल्ला की झांकी में लग गयी और देखते ही देखते झांकी पूरी तरह जलकर राख हो गयी. पूजा समिति ने इसके बाद मंगलवार सुबह ही पुनः गुरिल्ला की झांकी का निर्माण किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 30 फीट ऊंची गुरिल्ला की झांकी को पंडाल के बाहर चौक की खाली जगह पर बनाया गया था, जिससे बड़ा नुकसान टल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

