चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर में मां काली की पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. चक्रधरपुर की एकाउंट्स कॉलोनी स्थित रेडफोर्ट काली पूजा समिति की ओर से इस वर्ष व्यापक तैयारी की जा रही है. रेडफोर्ट क्लब की ओर से 1.20 लाख रुपये की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. कोलकाता के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. वहीं 15 हजार रुपये से मां काली की आकर्षक प्रतिमा बंगाल के मूर्तिकार रतन पाल द्वारा तैयार की जा रही है. पंडाल का चारों ओर लगभग 30 हजार रुपये की लागत से विद्युत सज्जा होगी. ढाकी के कलाकार बंगाल के वीरभूम से आ रहे हैं. मां काली की पूजा मध्यरात्रि में निशिता काल में होती है. 20 अक्तूबर की रात में मां काली की विशेष पूजा होगी. इसके बाद भक्तों के बीच विशेष भोग का वितरण किया जायेगा. पंडाल में मिट्टी की हांडी में भक्तों को प्रसाद देने की परंपरा है.एक माह पहले से तैयारी में जुटे हैं रेडफोर्ट क्लब के सदस्य
काली पूजा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक माह पहले से तैयारी चल रही है. पूजा समिति के सचिव अनूप विश्वास, सह सचिव मनीलाल पाल, कोषाध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, प्रसाद प्रभारी शिथिर सील, पूजा प्रभारी बप्पा भट्टाचार्य, धनसंग्रह प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, विद्युत सज्जा प्रभारी राजा सान्याल, पंडाल प्रमुख जॉय चटर्जी, विसर्जन प्रभारी दीपक कर व भागीरथी रवानी, शिव प्रसाद, मानी मंडल, समीर कुंडू के अलावे 21 महिला सदस्य जुटे हुए हैं.मां काली के रौद्र रूप की होती है पूजा : अनूप विश्वास
रेडफोर्ट पूजा समिति के सचिव अनूप विश्वास ने कहा कि वर्ष 1978 से मां काली की रौद्र रूप की पूजा करते आ रहे हैं. 48 साल पूर्व एकाउंट्स कॉलोनी में कई अनहोनी की घटना हुई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मां काली की पूजा शुरू की. इसके बाद लगातार पूजा हो रही है. 2027 में पूजा समिति स्वर्ण जयंती मनायेगी. 2026 में प्री गोल्डेन जुबली मनायेगी. पूजा में भक्तों की अपार भीड़ जुटती है. पूजा कमेटी के प्रमुख शिथिर सील ने कहा कि पूजा पंडाल में आने वाली तमाम भक्तों को विशेष सुविधा देने के लिए सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं. पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए सभी वर्ग के लोगों का सहयोग मिल रहा है. तीन दिनों तक भक्तों के बीच लंगर लगाकर प्रसाद वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

