नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज के आंबेडकर हॉल में शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन मॉडल करियर सेंटर, जमशेदपुर द्वारा टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मेला में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, आइटीआइ एवं डिप्लोमा धारक 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के असिस्टेंट मैनेजर शुभम ने जानकारी दी कि कुल 63 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया, जिनमें से चयनित उम्मीदवारों को जमशेदपुर, बेंगलुरु, तमिलनाडु आदि बड़े शहरों की विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. आयोजन में मॉडल करियर सेंटर जमशेदपुर के मोबिलाइजेशन ऑफिसर रोशन रॉय व टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से ट्रेनर ओनामी गोप भी उपस्थित रहे.
प्लेसमेंट ड्राइव क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण
नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने टाटा स्टील फाउंडेशन की तीन सदस्यीय टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट ड्राइव क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. इससे रोजगार की दिशा में नयी पहल शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

