15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दादी को मेहंदी लगाया, 400 महिलाओं ने किया मंगल पाठ

रानी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव का समापन

चाईबासा. चाईबासा के अमलाटोला में श्री रानी सती मंदिर में मंगसीर नवमी महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को मंगला आरती, पूजन व 31 भक्तों ने सवा मन का भोग लगाया. ज्योत आरती के बाद महाप्रसाद वितरण हुआ. दोपहर में बांकुड़ा की भजन गायिका उषा सलामपुरिया ने मंगल पाठ किया. वहीं भजनों से वातावरण भक्तिमय कर दिया. कोलकाता के तुलिका डांस ग्रुप ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. भव्य शृंगार उद्योगपति व समाजसेवी नंदलाल रुंगटा ने, महाप्रसाद संजय शारदा बड़ाजामदा ने, छप्पन भोग श्याम सुंदर शाह ने, बधाई सेवा कोलकाता के दीनानाथ पसारी ने, मंगल पाठ सेवा बनवारी लाल नेवटिया व मंगला भोग शारदा देवी लाठ ने किया. समाजसेवी मुकुंद रुंगटा ने सपत्नीक ज्योत दर्शन किया. करीब 400 महिलाएं व बालिकाओं ने मंगल पाठ किया. इसके पूर्व बीती रात महिलाओं ने मां के हाथों व चरणों में मेहंदी लगाकर मेहंदी उत्सव मनाया. गायिका ज्योति खेमका ने मेहंदी लगी थारा हाथा में… भजन प्रस्तुत किया.

गुरुवार को मंगल पाठ सेवा श्री श्याम सुन्दर शाह परिवार ने की. मां को चुनरी अर्पित की गयी. इस अवसर पर श्याम सुंदर शाह , ज्ञान मूर्ति शाह , उनके परिवार की पुष्पा देवी शाह, साधना शाह ,प्रियंका शाह, शाह ,पीहू शाह सहित सभी सदस्य उपस्थित हुए.

मंगल पाठ में प्रभात पसारी, इंद्र पसारी, सुशील पसारी, अनूप जोशी, कन्हैया अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अमित रुंगटा, राकेश बुधिया, चितवन पसारी, अभिषेक पसारी, तन्मय पसारी, जॉनी सराफ, अंचल पसारी, गोविंद मोहता, अजय मोहता,रवि बुधिया, श्याम भूत एवं मधु बुधिया आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel