22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नवंबर में रद्द रहेंगी 25 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

मौसम में बदलाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रैक मरम्मत व नन इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने में जुट गयी है.

चक्रधरपुर.

मौसम में बदलाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रैक मरम्मत व नन इंटर लॉकिंग का काम पूरा करने में जुट गयी है. रेलवे के अनुसार आगामी 8 नवंबर से 24 नवंबर तक खड़गपुर रेलमंडल में संचार व सांकेतिक कार्य (एनआइ) का काम होना है. इसे लेकर रेलवे ने नवंबर में अलग-अलग तिथियों में विभिन्न रूटों पर चलने वाली 25 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दी है. वहीं शालीमार से खुलने वाली 19 एक्सप्रेस ट्रेनें सांतरागाछी से खुलेंगी. ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर यात्रियों को सफर करने में परेशानी हो सकती है.

ब्लॉक से छठ के बाद रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

त्योहारी सीजन के कारण इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ चल रही है. छठ महापर्व के बाद भी भीड़ की स्थिति यथावत रहेगी. ट्रेनों में बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन की सुविधा दे रही है, जो नाकाफी है. ट्रेनों की स्थिति को देखें तो छठ महापर्व के बाद भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी. वहीं खड़गपुर ब्लॉक में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इससे बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी होगी.

खड़गपुर से खुलेगी सिमिलिपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस

18007 शालीमार- भंजपुर सिमिलिपाल इंटरसिटी (27,28,29 अक्तूबर व 3,4,5,10,11, 12,17,18,19 व 24 नवंबर), 18008 भंजपुर-शालीमार सिमिलिपाल इंटरसिटी (28,29 व 30 अक्तूबर, 4,5,6, 11,12,13, 18,19,20 व 25 नवंबर)

अक्तूबर में रद्द रहेंगी 9 मेमू पैसेंजर ट्रेनें

चक्रधरपुर.

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य जारी है. ब्लॉक के कारण 6 से 12 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण 9 मेमू पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी. वहीं 8 अक्तूबर को टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को भाया चांडिल-गुंडाविहार-मुरी परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा, जबकि 9 ट्रेनें गंतव्य स्टेशन से पहले आद्रा, गोमो व बोकारो में अपनी यात्रा समाप्त करेंगी और यहीं से खुलेंगी. रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे के अनुसार आद्रा में ट्रैक मरम्मत का काम हो रहा है. गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें 68056/ 68060 टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू पैसेंजर 7 अक्तूबर को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन आद्रा से आसनसोल के बीच रद्द रहेगी. 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 7 व 10 अक्तूबर को गोमो में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. यह ट्रेन गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी.

68055 आसनसोल-टाटा मेमू पैसेंजर 11 अक्तूबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 7 व 10 अक्तूबर को बोकारो स्टील सिटी में यात्रा समाप्त करेगी. यह ट्रेन बोकारो से धनबाद के बीच रद्द रहेगी. 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 12 अक्तूबर को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी.

18601 टाटा-हटिया एक्सप्रेस 8 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग भाया चांडिल-गुंडाविहार-मुरी होकर चलेगी.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

68046/ 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 12 अक्तूबर को

68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 6,8,10,11 व 12 अक्तूबर को

68053/ 68054 आद्रा-बड़ाभूम-आद्रा मेमू 12 अक्तूबर को

68056 टाटा-आसनसोल मेमू 11 अक्तूबर को

68090/ 68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 10 व 12 अक्तूबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel