चाईबासा.
सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार मांझी व जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मीना कालुंडिया ने नर्सिंग कॉलेज सदर अस्पताल में रविवार को फाइलेरिया मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया. सिविल सर्जन ने कहा कि भारत एवं झारखंड सरकार द्वारा यह अभियान 2027 तक जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. जिले में लगभग 16 लाख लोगों को दवा खिलायी जाएगी. डॉ मीना ने बताया कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है. इसके उपयोग से फाइलेरिया को जड़ से मिटाया जा सकता है. 10 से 25 अगस्त तक यह अभियान चलेगा. सभी योग्य व्यक्तियों को यह दवा खाना चाहिए.पीरामल फाउंडेशन के अभिषेक गौतम ने क्विज के माध्यम से नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं को जागरूक किया. कार्यक्रम में पदाधिकारियों व छात्राओं ने दवा का सेवन किया और शपथ लिया कि सभी को दवा की सेवन के लिए जागरूक करेंगें. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ शिव चरण हांसदा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, जिला भीबीडी कंसल्टेंट शशि भूषण महतो, मनीष कुमार, मनोज कुमार, पीरामल फाउंडेशन टीम व नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं उपस्थित थे.आज व कल स्कूलों में दवा का वितरण होगा
नोवामुंडी.
नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम शुरू किया गया. महूदी ग्राम पंचायत की मुखिया लक्ष्मी देवी, नोवामुंडी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरिपद हेंब्रम व टाटा स्टील फाउंडेशन के डॉक्टर कुशल कुमार साहू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डाॅ कुशल ने बताया कि सभी लोगों को फाइलेरिया की रोकथाम के लिए जागरूक होना पड़ेगा. दवा सभी लोगों को सेवन करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 10 अगस्त से 25 अगस्त तक फाइलेरिया दिवस मनाया जाएगा. 11 व 12 अगस्त को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी स्कूलों में दवा का वितरण किया जाएगा. इसके बाद सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा का वितरण होगा. अंत में घर-घर व मेन टू मेन संपर्क कर कार्यकर्ताओं द्वारा दवा का वितरण होगा. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिला व लंबे समय से बीमार मरीजों को इस दवा का सेवन नहीं करना है. फाइलेरिया से पीड़ित भट्टीसाईं गांव की मनी मुंदूईया, डंडियासाईं गांव की निभा कुई, फुलबगान बस्ती की डाॅली दास को मग, तौलिया, पाऊडर, साबुन आदि से भरा टब दिया गया. कार्यक्रम में डॉक्टर कुशल कुमार साहू, डॉक्टर हरिपद हेंब्रम, विकास पाठ पिगुंवा, लखविंदर सोरेन, कमल सिंकु, सत्यजीत पात्र, मेरी गोरखती केरकेटा, उर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

