चाईबासा. परिवहन, भूमि सुधार व राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में शहर की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें 5.50 करोड़ रुपये से 14 सड़कों का कालीकरण होगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चाईबासा शहर काफी पुराना है. नगर पर्षद बने काफी लंबा समय हो गया है. इसलिए शहर को बेहतर बनाना हमसब का दायित्व है. शहर में ऐसी योजनाएं शुरू की जाये, जिससे शहरवासियों को लाभ मिले. चाईबासा बस स्टैंड महत्वाकांक्षी योजना है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की व्यवस्था में सुधार होना जरूरी है. अगले वित्तीय वर्ष में बस स्टैंड को बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में कई तालाब हैं. इसमें जोड़ा तालाब का जीर्णोद्धार जरूरी है. मंत्री ने कहा कि शहर में बिजली के तार को अंडरग्राउंड किया जा रहा है. काम गुणवत्तापूर्ण हो, इसपर हमलोगों को ध्यान रखना चाहिए. मौके पर विशेष पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, नगर परिषद कर्मी आदि उपस्थित थे.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
चौदहवें वित्त से गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर-7 में स्टार शू स्टोर से जाने आलम के घर तक, वार्ड संख्या-8 में जॉन चौक से महादेव राशन दुकान तक सड़क कालीकरण, वार्ड नंबर-9 में मो निसार के घर से पीटर मैदान होते हुए ताज खान के आवास तक, वार्ड संख्या 15 में शैलेश गुप्ता के घर से कृष्णा गुप्ता के घर तक और किड्जी स्कूल से लेकर उदय गुप्ता के घर तक, वार्ड संख्या-16 में रजक के घर से विनोद भारद्वाज के घर तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 14 के रामू होटल से महिला कॉलेज के पिछले गेट तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 14- रामू होटल से नगाड़ा चौक तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या-14 में नगाड़ा चौक से शहीद पार्क तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या-14 में डे मेडिकल से रामू होटल तक एवं रामू होटल से पाेस्ट ऑफिस चौक तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 14 में शहीद पार्क चौक से पुलिस लाइन चौक तक सड़क कालीकरण, वाड संख्या 14 के डॉ पीके डे के घर से जैन मंदिर चौक तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 14 में महिला कॉलेज के पिछले गेट से डॉ पीके डे के क्लिनिक तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 21 में निषाद सुभाष चौक से बर्तन गली होते हुए अमूल डेयरी तक, रितेश चिरानियां के घर से काली बाबू के घर तक एवं मां तारा मंदिर से आदिवासी कॉलोनी तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 13 व 14 में रवींद्र भवन चौक से नगाड़ा चौक होते हुए जेवियर ब्रिज तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 12 व 13 में डीडीसी आवास चौक से यशोदा सिनेमा हॉल चौक, पुलिस लाइन मेन रोड से धोबी तालाब वाशिंग सेंटर तक एवं वार्ड नंबर 20 आइसीआईसीआइ बैंक से राणीसति मंदिर तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 18 व 19 में रुंगटा ऑफिस चौक एवं नीलाशिष सरकार के घर से राजू चौबे के घर तक, एफएस टॉवर से बाबा मंदिर चौक, बाबा मंदिर चौक से आरइओ आफिस चौक तक एवं स्कॉट स्कूल से महिला कॉलेज गेट तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 16 व 17 अंतर्गत बिरसा चौक से राजीव गांधी चौक, नोनो दुकान से सुरेश साव दुकान तक एवं बाबा मंदिर चौक से राणी सती मंदिर तक सड़क कालीकरण, वार्ड संख्या 5 में पुराना आंगनबाड़ी से जोड़ा तालाब सड़क तक पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड संख्या 4 में हनुमान मंदिर से विपत्ति करवा के घर तक एवं कन्हैया करवा के घर से अविनाश के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड संख्या 14 में गांधी मैदान से डीडीसी आवास चौक तक स्लैब के साथ आरसीसी नाली निर्माण, वार्ड संख्या 18 में ट्रैक्टर शोरूम से ओम रुंगटा के घर होते हुए गुरुचरण बिरुवा के घर तक पीसीसी सड़क, वार्ड संख्या 21 में जयंत डे के घर से डॉ गोस्वामी के घर तक, वार्ड 16 में विजय अग्रवाल के पीएचइडी ऑफिस के सामने, वार्ड 19 में काली मंदिर के सामने स्लैब के साथ आरसीसी नाली निर्माण आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

