20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नयी लेजर तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन

Bokaro News : चंद्रपुरा स्थित स्वास्तिक हॉस्पीटल एंड यूरोजिकल सेंटर में कॉस्मेटिक गायनोकोलॉजी व डियोड लेजर तकनीक पर रविवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ.

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा स्थित स्वास्तिक हॉस्पीटल एंड यूरोजिकल सेंटर में कॉस्मेटिक गायनोकोलॉजी व डियोड लेजर तकनीक पर रविवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ. उद्घाटन आरेंज क्लीनिक नयी दिल्ली की निदेशक डाॅ गरिमा श्रीवास्तव, सन हॉस्पिटल कंकड़बाग पटना के निदेशक डाॅ मिनी आनंद, स्वास्तिक अस्पताल की निदेशक डाॅ दिव्य रश्मि ने किया. मुख्य वक्ता डाॅ गरिमा ने कहा कि इलाज की नयी तकनीक आ रही है और इससे सभी को सहूलियत हो रही है. आज हर कोई स्वस्थ और सुंदर रहना चाहता है, इसलिए इलाज की यह तकनीक काफी मददगार है. इसमें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है. डाॅ आनंद ने गुप्तांग, मूत्र, महिलाओं के कई अंगों में होने वाले संक्रमण आदि के बारे में तथा उसके इलाज में लेजर की तकनीक के बारे में बताया. डाॅ रश्मि ने कहा कि जर्मन तकनीक वाली डियाड लेजर मशीन से कई तरह का इलाज संभव है. इस अस्पताल में इस लेजर से इलाज की पहली मशीन लगायी गयी है, जो धनबाद व बोकारो जिले में कहीं नहीं है. इससे शरीर की चर्बी को कम किया जा सकता है तथा मोटापा घटाया जा सकता है. यूरिन संबंधी रोग के इलाज में भी यह काफी मददगार है. महिलाओं के गुप्तांग में सूखापन, संक्रमण, मूड परिवर्तन, ढीलापन, सेक्स में अरुचि, बवासीर, पिस्टुला आदि में नयी लेजर मशीन का इस्तेमाल होगा. डिलीवरी के बाद कमर दर्द का 100 प्रतिशत इलाज इससे संभव है. कार्यशाला में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ आरती शुक्ला, डाॅ आशा गुप्ता, डाॅ अल्का तिवारी, डाॅ शिवानी झा, डाॅ डीके भट्टाचार्या, डाॅ एके श्रीवास्तव, डाॅ रतन केजरीवाल, डाॅ उषा सिंह, डाॅ एन दत्ता, डाॅ निरूपमा दत्ता, डाॅ मीता सिन्हा, डाॅ साधना, डाॅ मंजु दासडा संगीता, डाॅ रंजीत, डाॅ नेहा, डाॅ नीलू, डाॅ निधि, डाॅ आकांक्षा, डाॅ जया अग्रवाल सहित बोकारो एवं धनबाद जिला के 50 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel