बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी के बी पावर प्लांट में स्क्रैप कटिंग कर रही कंपनी राधा स्मेल्टर्स के अधिकारियों का घेराव का विस्थापित गांव नया बस्ती के मजदूरों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया. मजदूरों ने कंपनी के किसी कामगार या अधिकारी को कार्यस्थल पर जाने नहीं दिया. कंपनी के साइट इंचार्ज पवन कुमार शर्मा, बशीर अहमद शेख समेत सभी कामगार प्लांट गेट के बाहर खड़े रहे. बाद में वापस लौट गये.
साइट इंचार्ज ने दिया आश्वासन
कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत रोहित कुमार, अख्तर अंसारी और दिलीप यादव ने बताया कि कंपनी ने काम से हटाने के बाद उनका फाइनल भुगतान नहीं किया है. डीके यादव ने कहा कि कंपनी ने उनके ट्रैक्टरों से काम कराने के बाद भुगतान नहीं किया था. 13 सितंबर को घेराव करने के बाद दो माह का भुगतान किया गया. एक माह का भुगतान और बाकी मजदूरों एवं वाहन मालिक का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी के साइट इंचार्ज ने आश्वासन दिया था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया है. साइट इंचार्ज ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर कार्य बंद था, इसलिए मजदूरों का भुगतान नहीं किया जा सका है. जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

