बेरमो, सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह परियोजना में आउटसोर्सिंग कंपनी एनइपीएल के मजदूरों ने वेतन भुगतान, सुरक्षा सामग्री व हाइपावर कमेटी के अनुसार वेतन बढ़ोतरी आदि मांगों को लेकर रविवार की रात से कार्य बंद कर दिया. कंपनी के मालिक द्वारा सभी मजदूरों को टर्मिनेट करने की बात कही गयी. इसके बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा होता रहा. कभी कार्य बंद, तो कभी जबरदस्ती चालू कराने की कोशिश हुई. कभी देख लेने की बात, तो कभी गोली बम मारने की धमकी दी गयी. जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार ने कई बार समझौता करा कर कार्य चालू कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
वार्ता में बनी बात
बाद में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सदलबल पहुंचे. कंपनी के अधिकारियों व मजदूर नेताओं को कहा की बैठ कर समस्या को सुलझाया जाये. सोमवार को जारंगडीह पीओ कार्यालय में थाना प्रभारी व कथारा ओपी प्रभारी की उपस्थिति में मजदूरों, कंपनी के अधिकारियों व सीसीएल प्रबंधन की वार्ता हुई. मजदूर प्रतिनिधि मो इस्लाम अंसारी ने मजदूरों की समस्याओं और मांगों को रखा. कंपनी के धिकारी सुनील जयंत ने कहा कि कंपनी ने जरूरत से अधिक मजदूरों को काम पर रखा है. अब जरूरत के अनुसार ही मजदूरों को रखा जायेगा. इस पर मजदूर नेता आक्रोशित हो गये. कहा कि हटाना ही था तो काम पर क्यों रखा. बाद में कंपनी की ओर से कहा गया कि मजदूरों को काम पर रखा जायेगा. 19 मई तक सभी काे परिचय पत्र व सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा. वेतन वृद्धि जून माह से की जायेगी. इसके बाद मजदूर काम पर लौटे. वार्ता में मुख्य रूप से पीओ बिनोद कुमार, मैनेजर एसके यादव, कार्मिक पदाधिकारी सूर्यप्रताप कुमार, हीरालाल मांझी, इकबाल अंसारी, जयनारायण महतो, इस्लाम अंसारी, परवेज राजू, मो शाहिद अंसारी, इकबाल अहमद, प्रिंस कुमार, बप्पी दा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

