चंद्रपुरा. डीवीसी और कोल इंडिया लिमिटेड के ज्वाइंट वेंचर में चंद्रपुरा में 1600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने को लेकर कार्य बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. 800 मेगावाट की दोनों सुपर क्रिटिकल यूनिटें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. उक्त बातें बुधवार को सीटीपीएस के एचओपी विजया नंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. कहा कि फिलहाल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट डीपीआर तैयार करा रहा है. डीपीआर बनने के बाद जमीन अधिग्रहण के अलावा कई काम कराये जायेंगे. दोनों नयी यूनिटों को स्थापित करने में करीब 16 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा. अल्ट्रा मॉडर्न वाली इन यूनिटों की एफिशिएंसी पुराने प्लांट की अपेक्षा अधिक होगी. पर्यावरण के सभी मानकों का अनुपालन किया जायेगा. प्लांट लगने से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. क्षेत्र में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. प्लांट लगाने में सभी सकारात्मक सहयोग करें.
चेयरमैन से सात को होगी वार्ता, गेट जाम आंदोलन स्थगित
यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने सीटीपीएस के एएमसी व एआरसी मजदूरों की मांगों को लेकर 20 जनवरी से किया जाने वाला गेट जाम आंदोलन स्थगित कर दिया है. मंगलवार को परियोजना प्रधान के साथ यूनियन नेताओंं की वार्ता हुई. प्रबंधन ने मांगों को लेकर डीवीसी चेयरमैन के साथ यूनियन नेताओं की वार्ता सात मार्च को कराने की बात कही. मुख्यालय कोलकाता में होने वाली उक्त वार्ता में यूनियन नेता सह सांसद ढुलू महतो उपस्थित रहेंगे. मंगलवार की वार्ता में यूनियन के प्रदीप महतो, सीएसपी सिंह, गुलाब मरांडी, आनंद महतो, कृष्णानंद पांडेय और एचआर सेक्शन के परविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

