फुसरो, नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पोखरिया पंचायत के रानीपोखर निवासी रामेश्वर गंझू की पत्नी सरिता देवी की मौत प्रसव के बाद हो गयी. शुक्रवार की रात लगभग दस बजे घर में ही सामान्य प्रसव से एक बच्ची को जन्म दिया. इसके कुछ देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. शनिवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में उन्हें भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. नवजात बच्ची स्वस्थ है. अस्पताल पहुंचे पोखरिया मुखिया के प्रतिनिधि शनिचर तुरी ने बताया कि मृतका का पति मुंबई में काम करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

