फुसरो. फुसरो की एक 45 वर्षीया विधवा ने शुक्रवार को बेरमो थाना में आवेदन देकर फुसरो रेलवे गेट के रहने वाले हाइवा खलासी सुमित सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि वह फुसरो के एक मॉल में सफाई का काम करती है. गुरुवार को मॉल से काम कर रात के लगभग नौ बजे घर लौट रही थी. पीछा कर रहे आरोपी ने पुराना ढोरी कांटा के समीप अमलो एक्सकैवेशन के बगल से गुजरे नाला के पास मुंह दबा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. शरीर के कई हिस्सों में दांत से काट दिया और मारपीट की. साथ ही जान से मारने का प्रयास किया. रास्ते से गुजर से दो लोगों को देख कर उसने आवाज लगायी तो वह भाग गया. भागने के दौरान उसका पैर गिरने से टूट गया है. महिला के दो पुत्र व एक पुत्री है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल जांच कराया और न्यायालय में बयान दर्ज कराया. आरोपी युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए बोकारो भेजवाया है. आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि हाइवा से उतर कर शौच के लिए अमलो चेक पोस्ट के पीछे नाला के पास गया था. इस दौरान देखा कि दो युवक एक महिला के साथ गलत काम कर रहे हैं. तीनों ने मेरे मारपीट की और जान से मारने का प्रयास करने लगे और पत्थर से मार कर मेरा पैर तोड़ दिया. बेहोश होने का नाटक किया तो मरा समझ कर वह लोग भाग गये. इसके बाद किसी तरह सड़क पर आया. चिल्लाने पर हाइवा चालक आये और घर वालों को फोन कर जानकारी दी. मारपीट करने वाले लोग मेरा कपड़ा व मोबाइल भी लेकर चले गये. इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मामले को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है