गोमिया. पांच से सात जून तक महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर लगोरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है. इस टीम में पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के आठ खिलाड़ी शामिल थे. मंगलवार को स्कूल परिसर में समारोह का आयोजन कर इनका स्वागत किया गया. इसमें साची कुमारी, धारा सिंह, स्मिता कुमारी, आयशा फातमा, लक्ष्मी कुमारी, अनन्या जायसवाल, कुमारी गुंजन और उत्कर्ष वीर शामिल हैं. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि इस उपलब्धि पर स्कूल परिवार को गर्व है. यह छात्र-छात्रों के समर्पण, कोचिंग स्टाफ के प्रयास और मेंटरों के सहयोग का परिणाम है. आइइपीएल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय की युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच पर चमकते देखना गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

