बेरमो, जारंगडीह स्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के रेलवे साइडिंग प्लेटफार्म एक के प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई घरों का सामान बर्बाद हो गया. लगातार बारिश की वजह से तीन नंबर क्रशर के पास भारी जलजमाव हो गया था. शुक्रवार को प्रबंधन ने पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से मिट्टी व पत्थर हटा दिया. इसके लिए काफी मात्रा में पानी एकाएक 16 नंबर धौड़ा के किशोर भुईंया, हरिश्चंद्र राम, गुड्डू सोनार व अर्जुन सोनार के घरों में पानी घुस गया. घरों के में लगभग तीन फीट पानी जमा हो गया और फ्रिज, वाशिंग मशीन, पंखा, पलंग, कपड़े सहित अन्य सामान बर्बाद हो गये. गनीमत रही कि किशोर भुईंया ने पानी में डूबे हुए इनवर्टर बैट्री से प्रवाहित हो रहे करंट से किसी तरह अपने बच्चों को बचा लिया.
सीसीएल अधिकारियों ने लिया जायजा
इधर, सूचना पाकर आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस घटनास्थल पर पहुंचे. बिजली कटवाने के बाद ही घरों से पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीन से नाली कटवाया, तब जाकर घरों से पानी की निकासी हो पायी. इसके बाद विल्सन फ्रांसिस ने बीएंडके के प्रभारी पीओ को फोन पर घटना की जानकारी दी और प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता, मुआवजा आदि देने की मांग की. इसके बाद विल्सन फ्रांसिस के साथ बीएंडके एरिया सेल्स ऑफिसर विश्वपति नाथ पांडे एवं साइडिंग मैनेजर विकास चंद्र शुक्ला ने प्रभावित परिवारों के घरों का निरीक्षण किया. सीसीएल अधिकारियों ने तत्काल राशन आदि सामग्री के लिए आर्थिक सहयोग देते हुए खराब हुए इनवर्टर, बैटरी, पंखा, फ्रिज आदि ठीक कराने के साथ अन्य सहयोग देने का भरोसा दिया. मौके पर टिंकू पंडित, शिव कुमार, किशोर भुईंया, खूबलाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

