झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन (एटक) और झामुमो उलगुलान की संयुक्त बैठक शनिवार को कथारा चार नंबर कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता यूनियन के कथारा एरिया अध्यक्ष राजेश कुमार व संचालन एरिया सचिव बीरेंद्र चौहान ने किया. यूनियन व झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि सीसीएल कथारा एरिया प्रबंधन झाकोमयू के प्रतिनिधियों के साथ बैठ कर मजदूरों की समस्याओं को सुने और उसे हल करें. ऐसा नहीं किया गया तो यूनियन आंदोलन करेगी. यूनियन प्रतिनिधि प्रबंधन को मजदूरों की समस्याओं को लेकर आवेदन दें. क्षेत्रीय प्रबंधन हल नहीं करेगा, तो मुख्यालय में अधिकारियों से बात की जायेगी. उन्होंने यूनियन और पार्टी प्रतिनिधियों को संगठन को मजबूत करने की बात कही. कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि मजदूर जर्जर आवास, गंदगी और पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे हैं. विस्थापितों और युवाओं प्रबंधन रोजगार उपलब्ध कराये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. बैठक में कमल साव, बेबी देवी, सीतवा देवी, विमला देवी, खेमिया देवी, खिरिया देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

