19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से 27 मई तक डाक मतपत्र से होगा मतदान

पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान के लिए सुविधा केंद्र स्थापित

बोकारो. पोस्टल बैलेट पेपर व पीडब्ल्यूडी कोषांग ने लोकसभा चुनाव में लोकसभा क्षेत्रवार डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए तिथि व सुविधा केंद्र स्थापित कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के निर्देश पर केंद्र स्थापित किया गया है. केंद्र पर अहर्ताधारी मतदान कर्मी व आवश्यक सेवाओं के कर्मी मतदाता सुबह 09.30 बजे से शाम पांच बजे तक मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. पांच से 20 मई तक डाक पत्र से मतदान हो सकेगा. वहीं दिव्यांग व 85 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्ग 18 से 27 मई तक होम वोटिंग कर सकेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बताया कि पोस्टल बैलेट पेपर व पीडब्ल्यूडी कोषांग की ओर से होम वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कर्मियों की टीम गठित हो गयी है. जिला के चंदनकियारी, चास, पेटरवार, कसमार, बेरमो, जरीडीह, नावाडीह, गोमिया व चंद्रपुरा प्रखंड में पीडब्ल्यूडी व 85 प्लस मतदाताओं को मतदान कराने के लिए मतदान टीम घर – घर मतदान करायेगी.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र : पांच उम्मीदवारों ने किया नामांकन, चार ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से शनिवार को पांच उम्मीदवार ने निर्वाची पदाधिकारी विजया जाधव ने नामांकन किया. वहीं चार ने नामांकन प्रपत्र खरीदा. निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह लोकसभा संसंदीय क्षेत्र विजया जाधव ने बताया कि छठे दिन चार लोगों ने नामांकन प्रपत्र जिला नजारत शाखा से विधि सम्मत शुल्क भुगतान कर लिया. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार कलावती देवी, निमियाघाट (गिरिडीह), सर्व समाज पार्टी के सुभाष कुमार ठाकुर, चिकिसिया (चास), भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के पप्पू कुमार निषाद, तेतुलमारी (धनबाद), बहुजन समाज पार्टी के कमल प्रसाद, नावाडीह (बोकारो) व निर्दलीय उम्मीदवार धीरन मदक पीरटांड़ (गिरिडीह) ने नामांकन किया. वहीं तुलसी महतो, बेंगाबाद (गिरिडीह), सुभाष कुमार ठाकुर, चास, जयराम महतो बैधमारा (बोकारो), ऐनुल अंसारी महुदा (धनबाद) ने नामांकन पपत्र खरीदा. बताते चलें कि गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए अब तक 26 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है, जबकि कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel