25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शिता के साथ संपन्न करायें मतगणना : डीइओ

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देश का हो अक्षरशः अनुपालन, पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो. चार जून को लोकसभा आम निर्वाचन के तहत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की मतगणना होगी. पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर बुधवार को सेक्टर 02 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सभागार में मतगणना कार्य के लिए चिन्हित काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि कर्मी पूरी लगन व पारदर्शिता के साथ मतगणना कार्य को संपन्न करायें. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना को लेकर जारी दिशा – निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो. डीइओ ने पोस्टल बैलेट की गणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. पोस्टल बैलेट पेपर खोलने व विभिन्न प्रपत्रों (प्रपत्र 13 सी, प्रपत्र 13ए एवं प्रपत्र 13) के संबंध में बताया. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि पोस्टल बैलेट मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र (कृषि उत्पादन बाजार समिति, आइटीआ मोड़ चास) में दो हॉल बनाया गया है. डीडीसी संदीप कुमार व डीपीएलआर निदेशक मेनका को वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. मतगणना हॉल में किसी भी तरह की कोई समस्या आने पर हॉल के वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देनी होगी.

सुबह छह बजे पहुंचेंगे मतगणना कर्मी :

डीइओ ने सभी मतगणना कर्मियों को सुबह छह बजे मतगणना केंद्र पहुंचने, नियुक्ति पत्र, परिचय पत्र प्राप्त करने, नाश्ता करने एवं मतगणना हॉल में ससमय पहुंचने का निर्देश दिया. कहा कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए. सुबह आठ बजे से सीसीटीवी व वीडियोग्राफी के निगरानी में पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी. पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना सेजवलकर ने मतगणना कर्मियों को इटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जानकारी दी. काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर व माइक्रो ऑब्जर्वर का कार्य व दायित्व के बारे में बताया. मतगणना संपन्न कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से बताया गया. प्रशिक्षक सह प्रशिक्षु उप समाहर्ता मुकेश कुमार, श्रवण कुमार झा व अन्य मास्टर ट्रेनरों ने भी जानकारी दी.

बताते चलें कि पोस्टल बैलेट गणना के लिए 25 टेबल व इटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट) गणना के लिए पांच टेबल लगाया गया है. मौके पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, पोस्टल बैलेट कोषांग की नोडल पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें