10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : फुटबॉल में विवेक हाउस और खो-खो में विनय हाउस विजेता

Bokaro News : संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में विवेक हाउस और खो-खो प्रतियोगिता में विनय हाउस ने ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. एसओ माइनिंग केएस गेवाल, स्टाफ ऑफिसर पीएन सिंह ने विजेता टीमों को ट्राॅफी व खिलाड़ियों को मेडल दिये. फुटबॉल प्रतियोगिता में बेस्ट स्ट्राइकर नमन कुमार, बेस्ट डिफेंडर आयुष कुमार, बेस्ट प्लेयर रेहान, मिड फील्डर आर्यन कुमार रहे. मौके पर प्राचार्या कमला खालको, सिस्टर किरण, सिस्टर सलोनी, सिस्टर अरुणा, रमेंद्र तिवारी, संजय कुमार दुबे, आरएम कंठ, अभिजीत कुमार, अनुपम मुखर्जी, तराना बानो, सुमन कुजुर, कृष्णा बनर्जी, शारदा बोस, अशोक पांडे, इंद्रानी, एकता, उर्सुला, अल्बर्ट टीना खालको, मेरी टुडू आदि उपस्थित थे.

नया बस्ती में तीन दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

बोकारो थर्मल. नया बस्ती में बजरंग क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हुई. उद्घाटन डीवीसी सीएसआर के वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, रीता देवी व सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने किया. पहले दिन चार मैच हुए. पहले मैच में चार नंबर बेरमो ने एलएफसी क्लब ललपनिया, दूसरे मैच में पीएम नाइट स्टार ने अरमो इलेवन स्टार, तीसरे मैच में बजरंग क्लब नया बस्ती ने राजा नगर चानो और चौथे मैच में मां काली बिरसा क्लब सुभाष नगर रांची ने तूफान इलेवन पड़रिया को हराया. मौके पर विश्वनाथ यादव, महेंद्र यादव, धनेश्वर यादव, निमा देवी, अनिता देवी ,तारा देवी, किरण देवी, संगीता देवी आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 21 सितंबर को होगा. इसमें बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं मांडू के विधायक निर्मल महतो होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel