बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल पावर प्लांट के तकनीकी भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. उद्घाटन एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने किया. उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह की गतिविधि नहीं है, बल्कि यह जीवन भर अपनायी जाने वाली आदत होनी चाहिए. वरीय प्रबंधक ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव तथा जीएम राजेश विश्वास ने भी संबोधित किया.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता शैली गुप्ता, पीयूष टांडी, सोनाक्षी सलुई, नम्रता टोप्पो, अस्मिता मांझी, प्रयास भट्टाचार्य, चिराग प्रकाश, कुसुम कुमारी, नंदनी कुमारी, अरतिका बसु, अंतरा कुमारी, सिद्धि कुमारी, अभिशिक्ता पात्र, दीपा कुमारी, संपा मांझी, रिया दास, तुहीना खातून, सोमा बसु, निशा कुमारी, विकास कुमार दास, अभिषेक श्रीवास्तव, इमोन मल्लिक, दीपक कुमार, रजत कुमार, संतोष कुमार, अरूप राय, सी जयसवाल, हरिशंकर मांझी, एमएम चौधरी, लक्ष्मण राम, अभिषेक श्रीवास्तव, ए अग्रवाल, सुरजीत सरकार, राकेश कुमार आदि को सम्मानित किया गया. डीवीसी सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबुबूल हक को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डीजीएम अखिलेंदु सिंह, सोमेन मंडल, नरेश मुरास्कर, एमके चौधरी, एएमएम कैफी, अर्घा बसु, दीनानाथ शर्मा, शाहिद इकराम, राम जतन, बसीर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

