ललपनिया, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेहरवा पानी टंकी के समीप रविवार को एक सवारी गाड़ी (जेएच 02 एम 4260) सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. गाड़ी के परखच्चे उड़ गये और चालक तिसकोपी निवासी अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. चालक ने बताया कि विष्णुगढ़ से गाड़ी की सर्विसिंग करा कर वापस लौट रहा था. चतरोचट्टी मुखिया महादेव महतो सहित परिजनों व स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग भेजा. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

