बेरमो/जारंगडीह, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी में संचालित रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शनिवार को डीओ धारक, ट्रक मालिकों व लदाई मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. कोलियरी मैनेजर को घेरा. कहा कि सीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही के कारण रोड सेल में कोयला नहीं मिल पा रहा है. सीसीएल ने इस माह का ऑफर नहीं दिया व कोयला उपलब्ध नहीं कराया तो जारंगडीह कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. बाद में मैनेजर एसके यादव की उपस्थिति में वार्ता हुई, जिसमें कोयला उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. लेकिन कोयला उपलब्ध नहीं हो पाया. कोलियरी मैनेजर ने कहा कि रोड सेल के लिए कोयला उपलब्ध कराने को लेकर दोनों आउटसोर्सिंग कंपनियों को निर्देश दे दिया गया है. मौके पर मो मुख्तार अंसारी, सीपी दुबे, बाबू भगवान सिंह, सैयद मो हारुन, रविशंकर दुबे, अर्जुन यादव, सुबोध सिंह, विनय मिश्रा, रौशन सिंह, विपिन सिंह, शार्दुल सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

