कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस रनिंग सेक्शन परिसर में शनिवार को आरसीएमयू सहित अन्य मजदूर संगठनों ने बोनस के ऐतिहासिक समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए पांचों यूनियनों के पदाधिकारियों को बधाई दी. आतिशबाजी की गयी और मिठाइयां बांटी गयी. आरसीएमयू शाखा सचिव इस्लाम अंसारी ने कहा कि इसका श्रेय कुमार जयमंगल सहित अन्य ट्रेड यूनियन के प्रयास को जाता है. अगर बैठक में इंटक शामिल नहीं होती तो बोनस की राशि 1.03 लाख रुपये नहीं होती. मौके पर सूर्यकांत त्रिपाठी, सजीवन चौहान, मोहन राम, रवि कुमार, दशरथ गोप, चिंतामणि नायक, समीरुद्दीन अंसारी, वकील मोदी, सुरेंद्र कुमार, धनेश्वर मंडल सहित कई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

