कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र, जारंगडीह परियोजना सुरक्षा एवं बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस के पास से दो टन कोयला अवैध जब्त किया. साथ ही चोरों की चार बाइक जब्त कर पुलिस को सौंप दिया. दो साइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. चोर भाग गये.
अवैध कोयला उत्खनन स्थल की करायी गयी डोजरिंग
बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र अंतर्गत दामोदा कोलियरी के नार्थ दामोदा क्षेत्र में कोयला चोरों के अवैध उत्खनन स्थल की डोजरिंग शुक्रवार को करायी गयी. कोलियरी कार्यालय से कुछ दूरी पर अवैध उत्खनन के लिए बड़ा गड्ढा खोद दिया गया था. कार्रवाई के दौरान पीओ विजय कुमार सिंह, बरोरा प्रक्षेत्र के नोडल पदाधिकारी उत्सव कुमार, दामोदा कोलियरी सुरक्षा पदाधिकारी कुणाल सिंह, सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर और बोकारो झरिया ओपी थाना पुलिस आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

