फुसरो/चंद्रपुरा. नीट यूजी में फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत अमलो बस्ती के पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर के भांजा अभिषेक कुमार ने सफलता पायी है और ऑल इंडिया रैंक 3623 है. श्री ठाकुर ने बताया कि अभिषेक ने प्रारंभिक पढ़ाई डीएवी ढोरी से की है. अभिषेक ने बताया कि सफलता का श्रेय मेरे गुरुजनों, माता- पिता व परिवारजनों को जाता है. अभिषेक के पिता अशोक कुमार व माता पूनम देवी गोमो के आजाद नगर के रहनेवाले हैं. चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा निवासी शंकर लाल वर्णवाल के पुत्र शिव राज ने ऑल इंडिया रैंक 30758 प्राप्त किया है. उसका दाखिला शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हजारीबाग में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए हुआ है. शिवराज ने सफलता का श्रेय माता, पिता एवं गुरुजनों को दिया है. उसकी सफलता से परिजनों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

