तेनुघाट, जरीडीह थाना की पुलिस ने खुटरी स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम को छापामारी कर वीएसपीएल कंपनी के रखे हुए अल्मुनियम एक्सटेंशन तार चोरी कर रहे दो लोगों को पकड़ा. इसमें खुटरी टोला कुशलमुंडु निवासी बैजनाथ मुर्मू और खुटरी मेन रोड के पास रहने वाला महानंद मांझी शामिल हैं. मौके से एक पिकअप वाहन (डब्ल्यूबी 37 इ 5464) और उसमें लदा चार बंडल तार जब्त किया. लोहा काटने वाला कटर और दो मोबाइल भी मिला. छापेमारी दल में थाना प्रभारी बिपिन चंद्र महतो, पुअनि हित नारायण महतो, विकास कुमार विश्वकर्मा, सअनि इमानुएल मुर्मू सहित जवान शामिल थे. यह जानकारी एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेनुघाट स्थित कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

