ललपनिया. रविवार की देर रात भारी बारिश के कारण गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत होसिर पूर्वी पंचायत के लरैयाटांड़ में अघनी देवी और पचमो पंचायत के पुरना पानी में विजय गंझू का कच्चा घर ध्वस्त हो गया. होसिर की घटना में घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गये. अघनी देवी ने बताया कि खपड़ैल छत से पानी घुस रहा है. यहां रहना मुश्किल हो गया है. घटना के समय वह लोग बरामदे में सो रहे थे. अचानक छत भर-भराकर गिर गयी. अघनी देवी ने स्थानीय मुखिया व प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. पंचायत सचिव ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत अघनी देवी के मकान का सर्वे हो चुका है. प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही उन्हें पीएम आवास दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

