बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स अकादमी के दो एथलीटों ने वारंगल में आयोजित पांचवीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है. 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में अकादमी के रोशन कुमार ने 20 किमी पैदल चाल और सदानंद कुमार ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा व कोच आशु भाटिया ने दोनों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

