Bokaro News : गोमिया.
गोमिया पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लगभग 30 टन अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि साड़म की ओर से अवैध कोयला लदा ट्रक गोमिया की तरफ आ रहा है. तुरंत गश्ती दल को बिरसा बाड़ा क्षेत्र में सतर्क किया गया. गश्ती वाहन को देखकर ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे गोमिया दुर्वा मोड़ के पास पकड़ लिया. वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक को जब्त कर गोमिया थाना ले आयी है. इस मामले में गोमिया थाना कांड संख्या 3/26 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और फरार चालक की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

