बेरमो, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी माता अस्पतालके परिसर में सीसीएल द्वारा लगाये गये ट्रांसफार्मर का क्वायल शुक्रवार की रात को चोरी हो गया. इसके कारण अस्पताल सहित बरवाबेड़ा, लोधरबेड़ा चार नंबर कॉलोनी आदि क्षेत्र समेत खासमहल परियोजना की रेलवे साइडिंग में बिजली गुल हो गयी. सुबह चोरी की जानकारी लोगों ने सीसीएल प्रबंधन सहित पुलिस को दी. इसके बाद सीसीएल के अधिकारी और गांधीनगर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे व जानकारी ली. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
होटलों में धड़ल्ले से हो रही अवैध शराब की बिक्री
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत कथारा व जारंगडीह मुख्य सड़क के किनारे कई होटलों में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. बोकारो थर्मल बाइपास रोड में महावीर मंदिर के आसपास होटलों के पीछे बने छोटे-छोटे कमरों में शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

