बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा स्थित डीवीसी पावर प्लांट के ग्रुप बी के 18 कर्मियों का तबादला तुबेद कोल माइंस लातेहार किया गया है. इस संबंध में डीवीसी मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी किया गया है. बोकारो थर्मल के सहायक नियंत्रक बिपीन कुमार चंचल, अजय कुमार चौधरी, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार रजक, धीरेंद्र कुमार,चार्ज हैंड विजय कुमार प्रसाद, तकनीशियन ग्रेड वन मो अनवर हुसैन, सुनील कुमार और चंद्रपुरा के कामेश्वर राम, कुलजीत कुमार, शशि शेखर मिश्रा, राकेश रंजन, पीके मंडल, यदु नंदन प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, रवींद्र कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार पांडेय और मेजिया के आशिक आलम शामिल हैं. सभी को कोलकाता मुख्यालय से ही तीन अक्टूबर की तिथि से विरमित का आदेश दिया गया है.
दो डीवीसी कर्मियों को दी गयी विदाई
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर मैनेजर विद्युत शांतनु बंद्योपाध्याय और तकनीकी सहायक शकील अनवर को विदाई दी गयी. दोनों 30 सिंतबर को सेवानिवृत्त हाेने वाले हैं. डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह व वरीय प्रबंधक शशिशेखर ने दोनों को बुके, शॉल, मोमेंटो, घड़ी व पेंशन संबंधी कागजात आदि देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक एसके ओझा ने किया. मौके पर वरीय प्रबंधक संदीप भगत, गुंजन कुमार सहित कई कर्मी और शकील अनवर के परिजन भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

