फुसरो, घर-घर कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षक और आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं ने भाग लिया. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अभियान 10 से 26 नवंबर तक चलेगा. मौके पर डॉ मनीष कुमार, बीपीएम भावेश मिश्रा, बीपीएम अशोक कुमार, पीएमडब्ल्यू कुष्ठ विभाग रितेश कुमार, अनिल मिश्रा, स्वास्थ्य कर्मी विक्की कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

