फुसरो. प बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर जिले के जलदा गांव निवासी 26 वर्षीय शंकर मोहरी, 18 वर्षीय सुभाष धारा व 25 वर्षीय सुदीप मोहरी साइकिल से केदारनाथ धाम जा रहे हैं. तीनों तीर्थयात्री रविवार को पिछरी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया. शंकर ने बताया कि साइकिल से 1645 किमी की दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचेंगे. अभी तक लगभग 450 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. आज यात्रा का आठवां दिन है. यात्रा के दौरान लोग स्वेच्छा से खाने-पीने में सहयोग करते हैं. झारखंड में लोगों ने अच्छा सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

