21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चोरी की आठ बाइकों के साथ तीन गिरफ्तार

Bokaro News : बोकारो पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. चोरी की आठ बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

दुगदा, बोकारो पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है. चोरी की आठ बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने रविवार को दुगदा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चलाये गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दुगदा थाना क्षेत्र के रटारी महावीर चौंक के पास 16 अगस्त की शाम को एक ग्रे रंग की मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन की ओर से रटारी महावीर चौंक की ओर आता दिखा.वे लोग पुलिस वाहन एवं चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी को देखकर वापस मोटर साइकिल को घुमा कर भागने लगे. पीछा कर पुलिस बल के द्वारा मोटर साइकिल सवार को पकड़ा गया. पकड़ाये अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके सहयोगियों के द्वारा पूर्व में चंद्रपुरा, दुगदा, बोकारो – झरिया ओ पी, बोकारो सिटी एवं धनबाद जिला से भी कई मोटर साइकिल चोरी की गयी है. जिसे विभिन्न स्थानों पर बेचे हैं. पकड़ाये अभियुक्तों की निशान देही पर के आधार पर अन्य सात मोटर साइकिल बरामद किया गया. दुगदा थाना कांड संख्या -46/2025, दिनांक -16/08/2025 भादवि की धारा 317(5)/338/3(5) बीएनएस-2023 दर्ज किया गया है.

गैंग का सरगना है चंद्रपुरा का आकाश यादव

बाइक चोर गैंग के गिरफ्तार किये तीन लोगों में से दो चंद्रपुरा और एक धनबाद के बाघमारा का रहने वाला है. सरगना आकाश यादव (27 वर्ष) यादव स्टेशन रोड चंद्रपुरा व सागर कुमार तुरी दुगदा के आगरडीह बस्ती का रहने वाला है. सुमित कुमार (20 वर्ष) डुमरा राजाबाड़ी बाघमारा निवासी है. आकाश के खिलाफ में चंद्रपुरा थाना में पहले से कई मामले दर्ज हैं. चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है. उसने कई नाबालिग बच्चों को भी अपने गिरोह में रखा हुआ था. नशे की लत वाले युवकों को भी वह गिरोह में रख कर चोरी कराता था. गिरोह का उद्भेदन के लिए चलाये गये छापामारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक सह बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, दुगदा थाना प्रभारी मनीष कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, बोकारो झरिया ओपी प्रभारी श्री निवास सिंह, दुगदा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक नरेश मरांडी, सहायक अवर निरीक्षक मुनेंद्र उरांव, हवलदार अश्शेवर प्रसाद यादव, सुधीर कुमार, विजय कुमार शर्मा, अमन कुमार पांडेय, राजू महतो, रोहित कुमार शाह, चंद्रपुरा थाना के हवलदार शशि भूषण, मुस्ताक अंसारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel