27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : इस वर्ष 23 आइआइटी में बढ़ायी गयी हैं 420 सीटें

Bokaro News : जेइइ एडवांस्ड-2025 में बोकारो, झारखंड सहित पूर देश के सफल विद्यार्थी व उनके अभिभावक इन दिनों मिशन एडमिशन में जुटे हैं.

सुनील तिवारी, बोकारो, जेइइ एडवांस्ड-2025 में झारखंड की शैक्षणिक राजधानी स्टील सिटी बोकारो के लगभग 100 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. जेइइ एडवांस्ड-2025 में बोकारो, झारखंड सहित पूर देश के सफल विद्यार्थी व उनके अभिभावक इन दिनों मिशन एडमिशन में जुटे हैं. बेहतर ब्रांच व कॉलेज सभी की प्राथमिकता है. देश भर के आइआइटी में नामांकन के लिए जेइइ एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया तीन जून चल रही है. देश के 23 आइआइटीज, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी, 47 जीएफटीआइ में नामांकन होगा. इसके साथ ही आइआइटीज की सीट मैट्रिक्स भी जारी हो गयी है. काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है. काउंसलिंग 28 जुलाई तक छह राउंड होगी. विद्यार्थी 12 जून शाम शाम बजे तक रजिस्ट्रेशन व कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. 14 जून को पहले राउंड का सीट आवंटन होगा.

आइआइटीज में बढ़ी हैं सीटें

काउंसलिंग के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुसार इस वर्ष देश की 23 आइआइटी में 420 सीटें बढ़ी हैं. गत वर्ष तक 17740 सीटें थीं, यह बढ़ कर अब 18160 हो गयी है. आइआइटी खड़गपुर में 1899 से 919, आइआइटी दिल्ली में 1209 से 1239, आइआइटी धनबाद 1125 से 1210, जोधपुर में 600 से 610, हैदराबाद में 595 से 630 सीटें हो गयी हैं. सबसे अधिक आइआइटी रोपड़ में 216 सीटें बढ़ी हैं. यहां पहले 430 सीटें थी, जो अब 646 हो गयी है. आइआइटी भिलाई में 46 सीटें बढ़ी हैं, पहले 283 सीटें थीं, अब 329 हो गयी है. आइआइटी जम्मू में 280 से 25 सीट बढ़ कर 305 हो गयी है. आइआइटी गोवा में 157 से बढ़ कर 165 हो गयी है. देश की कुछ आइआइटी में सीटें घटायी भी गयी है. आइआइटी मुंबई में आठ, मद्रास में सात, गांधीनगर में 40 सीटें घटी हैं. विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में 127 संस्थानों की 700 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. गत वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं. अपनी रैंक के अनुसार गत वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की संभावना ना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel