7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भिक्षाटन कर गुजर-बसर कर रहे दिव्यांग को मिला प्रशासन का संबल

Bokaro News : समाहरणालय में लगे जनता दरबार में डीसी ने लोगों की सुनी शिकायतें, समाधान का दिया निर्देश.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में चास प्रखंड के सियालगजरा निवासी दिव्यांग जाहिर अंसारी पहुंचे. वृद्ध मां व तीन मासूम बच्चों के साथ पहुंचकर उन्होने उपायुक्त अजय नाथ झा को अपनी समस्या बतायी. सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद जाहिर चलने-फिरने में असमर्थ हो गये. इसके बाद पत्नी की असमय मृत्यु ने परिवार को तोड़ दिया. हालात ऐसे बन गए थे कि परिवार का पेट पालने के लिए जाहिर को बच्चों के साथ भिक्षाटन का सहारा लेना पड़ रहा था.

दिव्यांग जाहिर सपरिवार समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त के पोर्टिको के पास थे. डीसी ने मानवीय संकट मानते हुए हस्तक्षेप किया. संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश पर जाहिर को सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पीयूष की ओर से तत्काल कंबल दिया गया. दोनों बच्चों को फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत प्रति माह 04-04 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया, ताकि बच्चों की पढ़ाई और परवरिश प्रभावित नहीं हो. उपायुक्त ने बच्चों के आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर भी जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया.

बच्चों को स्वयंसेवी संस्था के साथ टैग किया गया, जो नियमित रूप से उनकी देखभाल व आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करेगी. परिवार को राशन की उपलब्धता जिला आपूर्ति पदाधिकारी से तत्काल सुनिश्चित करायी गयी. सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार को ई-ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जाहिर की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन व सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह को संपूर्ण मेडिकल चेकअप कराने का निर्देश दिया.

19 आवेदनों पर हुई सुनवाई

जनता दरबार में उपायुक्त ने 19 आवेदन पर सुनवाई की. इनमें भूमि विवाद, पेंशन, आवास, राशन कार्ड व जनसुविधा से संबंधित विषय मुख्य रहे. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel