12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बनायें बेहतर : जीएम

Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने किया निरीक्षण, अमृत भारत योजना का 80 प्रतिशत से अधिक काम पूरा.

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बोकारो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यार्ड, गाड़ी एवं वैगन निरीक्षण डिपो, एसी वेटिंग हॉल में रेट चार्ट की जांच, इलेक्ट्रिक लोको शेड के चल रहे कार्यों, डालमिया सीमेंट साइडिंग, टीटी लाइन के माध्यम से मार्ग की पिछली खिड़की, सीएंड डब्ल्यू सिंक लाइन सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. अधिकारियों को स्टेशनों के पुनर्विकास व यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये. भविष्य की योजनाओं जैसे प्लेटफॉर्म बढ़ाने और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी दी.

जीएम श्री मिश्रा ने बताया कि बोकारो स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे विभिन्न कार्य 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है, बाकी कार्य मार्च तक पूरा हो जायेगा. कहा कि योजना के तहत हो रहे इस व्यापक पुनर्विकास से बोकारो स्टेशन ना केवल आधुनिक बनेगा, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए जनरल वेटिंग रूम भी तैयार किया जायेगा. मौके पर डीआरएम मुकेश गुप्ता, स्टेशन मास्टर एके हलदार, आरपीएफ बोकारो के पोस्ट कमांडर संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

भोजूडीह यार्ड विस्तारीकरण योजना के नक्शे का किया अवलोकन

चंदनकियारी, दपू रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा शुक्रवार को बोकारो से भोजूडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे. जीएम ने भोजूडीह रेलवे स्टेशन की रिमॉडलिंग को लेकर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. साथ भोजूडीह यार्ड विस्तारीकरण योजना का नक्शे का अवलोकन किया. जीएम ने कहा निकट भविष्य भविष्य में भोजूडीह रेलवे स्टेशन को रिमॉडलिंग को लेकर कार्य चल रहा है. रेलवे पटरी की विस्तारीकरण के अलावा यार्ड और ने प्लेटफार्म की योजना है. साथ ही जनता की सुविधाओं को देखते हुए टीटी लाइन, आरओबी के अलावा कई अन्य योजनाओं पर विचार किया जाएगा. लगभग एक घंटे निरीक्षण के लिए बाद रवाना हो गये. निरीक्षण के दौरान कई रेलवे यूनियन व राजनीतिक संगठन ने जनहित से जुड़े मांग पत्र सौपा. इसमें बोकारो जिला बीस सूत्री समिति, ओबीसी मोर्चा, भोजूडीह पूर्वी पंचायत, झामुमो के अलावा दक्षिण पूर्व में रेलवे मेंस यूनियन भोजूडीह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel