ललपनिया, डीवीसी कोनार डिस्पेंसरी में सीएसआर और आरोग्य हॉस्पिटल के सहयोग से शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. मौके पर 31 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पहले शिविर का उद्घाटन डीवीसी कोनार डैम के परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने किया. कहा कि रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचता है. इसलिए इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है. डॉ बीएन मंडल ने बताया कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष से ज्यादा लोगों ने शिविर में रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में असैनिक विभाग के रबी रंजन प्रसाद, पर्यावरण रक्षक सुरेश राम, राकेश, भरत महतो, राजेश्वर, विवेक, अमन टोप्पो, दीनानाथ, सत्येंद्र, टेकलाल महतो समेत कई ग्रामीण, होमगार्ड और कर्मी शामिल हैं. इन सभी को सर्टिफिकेट और कॉटन बैग दिये गये. मौके पर आरोग्य हॉस्पिटल से ब्लड बैंक मैनेजर नदीम, ओम प्रकाश सिंह, किरण, चंदन कुमार, राज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

