फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग में रानीबाग फुसरो के समीप सड़क दुर्घटना में ढोरी स्टाफ क्वार्टर (स्थायी पता कथारा) निवासी मो अनवर के पुत्र 18 वर्षीय दिलशाद की मौत हो गयी. वह प्रत्येक दिन की तरह रानीबाग स्थित मो फिरदौस के गैरेज में काम कर सोमवार की रात को आवास लौट रहा था. अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. स्थानीय लोगों ने उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर परवेज अख्तर, रईस आलम, मेराज गुडविल, राजीव कुमार, मो इमरान आदि मौजूद थे. दिलशाद अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. 12 और चार साल की दो बहनें हैं. मृतक की मां रूबी परवीन ने बताया कि दिलशाद ही परिवार का भरण-पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

