कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी स्लरी रोड सेल में स्लरी लोडिंग करने वाली विस्थापित महिला दंगल की मजदूरों ने लोडिंग राशि की मांग काे लेकर मंगलवार को कांटाघर जाम कर दिया. कौशल्या देवी, ललिता देवी, रीता देवी, बेबी देवी, चमेली देवी ने बताया कि हमलोग विस्थापित गांव केंदुआ टोला नया दंगल में लोडिंग मजदूर में काम करते है. सोमवार को स्लरी लोडिंग प्वाइंट में ट्रक संख्या-जेएच 02 पी-3078 में स्लरी लोडिंग कर देर शाम घर चले गये. मंगलवार सुबह ट्रक लिफ्टर मो नुरुल से लोडिंग राशि की मांग की गयी तो यह राशि दूसरे पक्ष द्वारा विवादित कह कर थाना में राशि जमा कर देने की बात कही. बाद में सुरक्षा विभाग और सेल संचालन समिति के हस्तक्षेप के बाद थाना से लोडिंग राशि महिलाओं को मिला. इसके बाद कांटा घर में ट्रकों का वजन कार्य शुरू हुआ. आंदोलन में रानी देवी, वसंती देवी, गीता देवी, प्रमिला देवी, सुनीता देवी सहित कई महिला मजदूर शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है