तेनुघाट. कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए डैम के दो अंडर सूलीस और आठ रेडियल गेट दूसरे दिन रविवार को भी खुले रहे. सहायक अभियंता मंगल देव सिंह ने बताया कि 53510 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. रविवार को डैम का जलस्तर 854.75 फिट था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

