Bokaro News : वरीय संवाददाता, बोकारो. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर लाल महथा के नेतृत्व में रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम की शुरुआत श्री महथा के आवासीय कार्यालय में दर्जनों कार्यकर्ता की उपस्थिति में कांग्रेस का झंडा फहरा व मिठाई बांट कर की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में भारत की आत्मा बसती है. कांग्रेस हीं एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सबका मान-सम्मान का ख्याल रखती है. देवाशीष मंडल, कौशल किशोर, अशोक मिश्रा, डब्बू रॉय, नेहा यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितेश भारद्वाज, पूनम, आशा देवी, ममता, ओमप्रकाश मंडल सहित कई नेता मौजूद थे.
गरीबों के बीच कंबल वितरण, केक काट कर खुशी का इजहार :
श्री महथा ने चास नगर कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेसी सुशील झा पर आवास में झंडा फहराया गया. गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. केक काट कर खुशी का इजहार किया. सुशील झा, गौरव राय, महावीर सिंह चौधरी, शोएब सलमान उपस्थित थे. इसके बाद श्री महथा व अनुपमा सिंह के नेतृत्व में बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बसंतपुर, तेलमतिया आदि गांव में दौरा कर घर-घर कांग्रेस का झंडा फहराया गया. अजीत सिंह चौधरी, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल, चास प्रखंड ग्रामीण अध्यक्ष तुलसी महतो, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितेश भारद्वाज, सौरभ शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन तुलसी महतो ने किया.कांग्रेस ओबीसी विभाग ने बांटीं मिठाइयां :
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी विभाग) के मीडिया प्रभारी मोहम्मद कैशफ रजा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 140 वां स्थापना दिवस पर रविवार को गौसनगर भर्रा चास में कांग्रेस पार्टी का झंडातोलन किया. इस दौरान दर्जनों वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी. कैशफ ने कहा कि कांग्रेस केवल, एक राजनीतिक दल नहीं. बल्कि आजाद भारत, संविधान और लोकतंत्र की आत्मा है. कांग्रेसियों ने आम लोगों के साथ लोकतंत्र व संविधान को मजबूत करने का संकल्प लिया. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव निजाम अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि प्रसाद प्रजापति, नीरज बरनवाल, महेश सिंह, हरेंद्र तिवारी, प्रेम राय, रणधीर, गुलाम हसन, अजीम अंसारी, मुश्ताक आलम, जगदीश यादव, सैयद आफताब आलम, इम्तियाज खान, हाजी नसीमुद्दीन सहित कई मौजूद थे. जैनामोड़. जरीडीह कांग्रेस कमेटी के द्वारा रविवार को तेतरियाडीह स्थित कार्यालय में 140वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस ध्वज फहराने एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित पार्टी के संस्थापकों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक योगदान,आज़ादी के संघर्ष में भूमिका, संविधान निर्माण तथा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला. मौके पर विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, अध्यक्ष संतोष महतो, जिला महासचिव सुबोध मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

