9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : फुसरो नप के सफाई कर्मियों ने की भूख हड़ताल

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर बेरमो प्रखंड कार्यालय के समीप भूख हड़ताल की.

फुसरो, फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले बेरमो प्रखंड कार्यालय के समीप सोमवार को भूख हड़ताल की. फुसरो नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समर्थन दिया. कहा कि स्थायीकरण की मांग सफाई कर्मी वर्षों से उठा रहे हैं. अन्य राज्यों की तरह यहां भी सफाई कर्मियों को स्थायी किया जाये. इसमें कागजी त्रुटियां सामने आ रही हैं, इससे बेरमो विधायक को पूर्व में भी अवगत कराया गया है. सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष छोटू राम ने कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार से वंचित कर रही है. फेडरेशन के आह्वान पर 21 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन, 29 अगस्त को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन, छह सितंबर को नगर विकास मंत्री के आवास का घेराव व 12 सितंबर को पूरे राज्य में हड़ताल की जायेगी. सफाई कर्मियों की मांग है कि नगर निकाय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी व आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवा वरीयता के आधार पर नियमित की जाये, निकाय के नियमित कर्मियों को राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पेंशन, ग्रेच्युटी एवं बीमा का पूर्ण भुगतान राज्य सरकार से आवंटित लेकर कराया जाये, निकायकर्मी का वेतन पेंशन स्थापना मत का पूर्ण राशि का आवंटन राज्य सरकार ससमय प्रदान करें. मौके पर उपाध्यक्ष राजू हाड़ी, सचिव संतोष कुमार, उपसचिव इंद्र राम, कोषाध्यक्ष दीपक हाड़ी, उप कोषाध्यक्ष अक्षय कुमार, मीडिया प्रभारी सनी कुमार, सिकंदर कुमार राम, साजन घांसी, राजा राम, अजीत कुमार राम, ज्योति कुमार, रंजीत घांसी, घांसी, भीम कुमार डोम, लाला डोम, विक्की कुमार, बल्लू डोम, सनी कुमार, सुरेंद्र राम, पप्पू राम, रंजीत राम, सूरज कुमार, जग्गू राम, अजय कुमार, संदीप कुमार, महेश कुमार महतो, लालू राम, अजय कुमार, निर्मल हाड़ी, लालमोहन हाड़ी, राजकुमार राम, जितेंद्र कुमार, विजय डोम, पवन कुमार, उमेश राम, रोहित राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel