कथारा, विस्थापित संघर्ष ट्रस्ट समिति, झिरकी का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार की शाम को सीसीएल कथारा कोलियरी के नये पीओ शंभू कुमार झा से मिला और उनका स्वागत किया. साथ ही परियोजना से सटे झिरकी गांव में पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बेरोजगारी की समस्या और हेवी ब्लास्टिंग से हो रही परेशानी से अवगत कराया. पीओ ने समस्याओं पर परियोजना व क्षेत्रीय स्तर से सकारात्मक पहल करवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में समिति अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव छत्रधारी यादव, कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद यादव, यमुना यादव, कैलाश यादव, विनोद कुमार यादव, प्रकाश यादव, सुरेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

